ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

मनावर : ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान में 10 माला गायत्री मंत्र की एवं एक माला महामृत्युंजय मंत्र नियमित जाप करने से हमारे अंदर सुरक्षा कवच बनेगा |

गुरुदेव का संदेश पहुंचाना ग्रामीण क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली जाएगी, महा मृत्युंजय मंत्र नियमित जाप करने से हमारे अंदर सुरक्षा कवच बनेगा –

- Install Android App -

मनावर ( पवन प्रजापति ) : गायत्री मंदिर में युग निर्माण होने वाला है आसुरी शक्ति पूरी ताकत लगाएगी पहले राक्षस दिखते थे आज राक्षस दिख नहीं रहे लेकिन आज के राक्षस की रक्षा के लिए हमें ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान करना है। ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान में 10 माला गायत्री मंत्र की एवं एक माला महामृत्युंजय मंत्र की नियमित जप करना है इससे हमारे अंदर सुरक्षा कवच बनेगा एवं आसूरी शक्तियों से और विभिन्न बीमारी से सुरक्षा होगी। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से आने वाली बांधाओ को दूर करने में सहायता मिलेगी, और यह सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। उक्त विचार गायत्री शक्तिपीठ मनावर में गायत्री परिवार के जिला संयोजक प्रभाकर सोनोने द्वारा गायत्री परिवार की कार्यकर्ता गोष्ठी में व्यक्त किए । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीपक जलाकर, गुरुदेव, गायत्री माता का पूजन किया गया। गोष्ठी में गिरधारी लाल मालवीय ने बताया कि क्षेत्र में रथ यात्रा निकालना है उसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना है समय दान कर गांव-गांव में गुरुदेव का संदेश पहुंचाना है।रथ यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।गोष्ठी में 10 कार्यकर्ताओं के द्वारा रथ यात्रा के लिए 15 दिन के समय दान का संकल्प लिया गया। प्रताप सिंह अंचल के द्वारा प्रत्येक गांव में प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल गठन करने का उद्देश्य बताया एवं गायत्री परिवार की कार्य योजना बताई गई। गोष्ठी में रमेश नर्गेश ने उपासना, साधना, स्वाध्याय,सेवा,योग के बारे में बताया। गोष्ठी में मांगीलाल दरबार, भुवान सिंह ठाकुर ,सुरेश कुशवाह,मणिशंकर राठौड़,दयाराम पाटीदार ,सागर सिंह मंडलोई ,एवम क्षेत्र के गायत्री परिवार के कार्य कर्ता उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन पदम सिंह वास्केल ने माना।