jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

मनावर : ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान में 10 माला गायत्री मंत्र की एवं एक माला महामृत्युंजय मंत्र नियमित जाप करने से हमारे अंदर सुरक्षा कवच बनेगा |

गुरुदेव का संदेश पहुंचाना ग्रामीण क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली जाएगी, महा मृत्युंजय मंत्र नियमित जाप करने से हमारे अंदर सुरक्षा कवच बनेगा –

- Install Android App -

मनावर ( पवन प्रजापति ) : गायत्री मंदिर में युग निर्माण होने वाला है आसुरी शक्ति पूरी ताकत लगाएगी पहले राक्षस दिखते थे आज राक्षस दिख नहीं रहे लेकिन आज के राक्षस की रक्षा के लिए हमें ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान करना है। ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान में 10 माला गायत्री मंत्र की एवं एक माला महामृत्युंजय मंत्र की नियमित जप करना है इससे हमारे अंदर सुरक्षा कवच बनेगा एवं आसूरी शक्तियों से और विभिन्न बीमारी से सुरक्षा होगी। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से आने वाली बांधाओ को दूर करने में सहायता मिलेगी, और यह सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। उक्त विचार गायत्री शक्तिपीठ मनावर में गायत्री परिवार के जिला संयोजक प्रभाकर सोनोने द्वारा गायत्री परिवार की कार्यकर्ता गोष्ठी में व्यक्त किए । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीपक जलाकर, गुरुदेव, गायत्री माता का पूजन किया गया। गोष्ठी में गिरधारी लाल मालवीय ने बताया कि क्षेत्र में रथ यात्रा निकालना है उसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना है समय दान कर गांव-गांव में गुरुदेव का संदेश पहुंचाना है।रथ यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।गोष्ठी में 10 कार्यकर्ताओं के द्वारा रथ यात्रा के लिए 15 दिन के समय दान का संकल्प लिया गया। प्रताप सिंह अंचल के द्वारा प्रत्येक गांव में प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल गठन करने का उद्देश्य बताया एवं गायत्री परिवार की कार्य योजना बताई गई। गोष्ठी में रमेश नर्गेश ने उपासना, साधना, स्वाध्याय,सेवा,योग के बारे में बताया। गोष्ठी में मांगीलाल दरबार, भुवान सिंह ठाकुर ,सुरेश कुशवाह,मणिशंकर राठौड़,दयाराम पाटीदार ,सागर सिंह मंडलोई ,एवम क्षेत्र के गायत्री परिवार के कार्य कर्ता उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन पदम सिंह वास्केल ने माना।