ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

मप्र पुलिस में भर्ती के लिए गर्मी में पांच हजार विद्यार्थी लगाएंगे दौड़

मकड़ाई समाचार इंदौर। पुलिस में भर्ती होने का सपना रखने वाले विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में दौड़ लगानी होगी। आठ मई से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के ग्राउंड पर टेस्ट होगा। इसे लेकर इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल पांच हजार विद्यार्थी टेस्ट में शामिल होंगे। इसमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल हैं।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के ग्राउंड पर आठ मई से आरक्षक भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। अधिकारी और विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं। कुल पांच हजार विद्यार्थी टेस्ट में शामिल होंगे। इसमें लड़के और लड़कियां दोनों है। भीषण गर्मी में विद्यार्थी ग्राउंड पर दौड़ लगाएंगे और अपना सपना पूरा करेंगे। दौड़ के अलावा शारीरिक क्षमता के अंतर्गत लंबी कूद और गोला फेंक में भी विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। यह सभी गतिविधियां पीटीसी के ग्राउंड पर ही होगी।

दो सौ विद्यार्थियों का प्रतिदिन टेस्ट होगा। एक घंटे में दो सौ लोगों की दौड़ पूरी हो जाए, यह कोशिश अफसरों की रहेगी। गर्मी को देखते हुए अधिकारियों ने सुबह जल्दी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है लेकिन विद्यार्थियों के आने व दस्तावेजों की जांच सहित अन्य प्रक्रिया के चलते देरी होना तय है और संभावना है कि विद्यार्थियों को तेज धूप के बीच सभी टेस्ट देने होंगे। टेस्ट की प्रक्रिया एक माह तक चलेगी। ग्राउंड पर पीने के पानी लिए टैंकर आदि की व्यवस्था रहेगी।

एक नजर में

– 5 हजार कुल विद्यार्थी

– 200 विद्यार्थी प्रतिदिन हिस्सा लेंगे

– 800 मीटर की दौड़ पास करना होगी

– 1 माह चलेगी प्रक्रिया

- Install Android App -

– 3 इवेंट होंगे

पड़ रही है तेज गर्मी

शहर में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुई है। आने वाले दिनों में सूरज के तेवर और तीखे हो सकते है। ऐसे में टेस्ट देने आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

एक माह बाद होती परीक्षा तो मिलती राहत

फिलहाल तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में यदि फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को एक माह के लिए आगे बढ़ा दिया जाता तो विद्यार्थियों को काफी राहत मिलती। पीएचक्यू से ही पूरा कार्यक्रम तय हुआ है, लिहाजा स्थानीय अफसर उस पर अमल करने में लगे हैं।

तैयारियां अंतिम दौर में

8 मई से शुरू होने वाले आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। कुल पांच हजार विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे। उनके बैठने के लिए ग्राउंड पर टेंट लगाए गए हैं। सुबह जल्द टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाए, ऐसे प्रयास किए जा रहे है।

-हितिका वासल, एसपी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय