ब्रेकिंग
हरदा: राम जानकी मंदिर रनआई कला में मंदिर समिति की 30 एकड़ जमीन की सार्वजनिक नीलामी हो, तीन साल से भग... हरदा शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, पार्क सौन्दर्यीकरण के कार्य कराएं:  ग्रामीण पहुँच मार्गों ... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए Harda news: कर्मचारियों के सभी भुगतान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर सुनिश्चित हों- कलेक्टर श्री जैन हरदा: हरीश चौधरी और जीतू पटवारी आयेंगे आज हरदा जिले के करताना सिपाही बनते युवक के तेवर बदले दहेज मेंमांगे 30 लाख, मांग पूरी न होने पर सगाई तोडने की धमकी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की

मरदानपुर के ग्रामीणो का आरोप झूठा है 14 लाख की सड़क का निर्माण प्रगतिरत है- जयनारायण राय सचिव , भाजपा जिलाध्यक्ष के गृहग्राम का मामला

मकड़ाई समाचार सिरली। भ्रस्टाचार का गढ़ है ग्राम पंचायत मरदानपुर के बैनर लगा कर पुतला दहन कल किया गया । इस मामले में कुछ ग्रामीणो ने पुतला दहन कर ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर वीडियो सोशल मीडिया पर भी बायरल किये ।  ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत मरदानपुर के द्वारा किये गए व किये जा रहे निर्माण कार्यो की जांच की मांग की। उसके बाद गॉव में हड़कंप मच गया। इधर ग्राम पंचायत सचिव जयनारायण राय ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार व झूठा बताया। मकड़ाई समाचार से चर्चा में उन्होंने कहा कि वहा जिस सड़क निर्माण का बोर्ड लगा है। उसकी स्वीकृत राशि 14 लाख रुपये है। कार्य प्रगतिरत है। उस सड़क में मनरेगा में मात्र 80 हजार रुपये अभी निकले है। मनरेगा में जेसीबी मशीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि खेत का रास्ता व गोया गड्ढे में ज्यादा था। कुछ जगह मजदूरों की सहमति से जेसीबी मशीन चलाई है। ग्रामीणो द्वारा पहले उक्त सड़क पर अतिक्रमण करके रखा था। और अब निर्माण कार्य शुरू किया तो अड़ंगा लगाया जा रहा है। कुछ लोग निजी स्वार्थ के कारण भोले भाले ग्रामीणो को गुमराह कर रहे है। में हर एक जांच के लिये तैयार हूं। ज्ञात हो की यह ग्राम भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा का गृहग्राम है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार से चर्चा में  भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारीी सरकार और हम विकास में लगे है। गॉव के सरपँच सचिव गॉव की उन्नति विकास के लिये प्रयासरत्त है। लेकिन आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए। हमारी छबि धूमिल कर रहे है। जिस सड़क को तथाकथित ग्रामीण मुद्दा बना रहे है। अभी उसके पैसे ही नही निकले वह निर्माण कार्य चल रहा है।

इधर गॉव के ही भाजपा युवा नेता मनीष गुर्जर द्वारा भी सोशल मीडिया पर ग्रामीणो के आरोप को सही बताया गया है। फिलहाल ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि हम जांच के लिये तैयार है। ग्रामीणो को गुमराह किया गया है।