महिला किसान के खेत में नही पहुंचा पानी, जिला कलेक्टर को भी कई बार की शिकायत, लेकिन जिम्मेदारो ने नही दिया ध्यान
मकड़ाई समाचार हरदा। किसान को अपने खेतो के लिए खाद बीज और पानी की आवष्यकता होती हैं। कहा जाता है कि बिन पानी सब सून खेतो के लिए सही समय पर उचित मात्रा में पानी मिल जाए तो फसल अच्छी होती है। पानी नही मिलने की समस्या को लेकर रामदुलारी पत्नि ठाकुरलाल गुर्जर निवासी मसनगांव ने बताया कि उनकी कृषि भूमि पटवारी हल्का नंबर 19 ग्राम कांकरिया मेे खमलाय रोड पर 4एकड़ खसरा नं 51/3, 51/4 है। मेरे खेत मंे सिंचाई के लिए नहर से पानी की नाली व्यवस्था थी। अब उस स्थान पर पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत मार्ग निर्माण कराया गया है। इस कारण मेरे खेत तक नहर का पानी जिस नाली से आता था वो बंद हो गई है मुुझे नहर का पानी नही मिल पा रहा है।इसकेे निराकरण के लिए नई जगह से नाली बना दी जावे ।कांकरिया खमलाय रोड के साईड सेे संभव है। महिला ने इसी खमलाय रोड के साईड से नाली बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में महिला ने 6 जून 2022 को लिखित आवेदन जल संसाधन विभाग को दिया था। इसके बाद आज तक कोई कार्यवाही नही की गई महिला केे खेतों मे नहर का पानी नही पहुंचने से उसेे नुुकसान होेगा। मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेेक्टर को भी लिखित आवेदन दिया कि खेत में नहर का पानी दिए जाने के लिए नए स्थान से नाली बनाए जानेे की अनुमति दी जावे। महिला किसान अपने खेतो में पर्याप्त पानी न पहुुंच पाने के कारण संभावित नुकसान को लेकर बहुत परेशान है। जिला कलेक्टर ,जल संसाधन विभाग कोे आवेदन देकर समस्या का शीघ्र् समाधान किए जाने की मांग की है