ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

मानव अधिकार दिवस मनाया गया

मकड़ाई समाचार हरदा। वन स्टॉप सेंटर हरदा द्वारा शनिवार को मॉडल पब्लिक स्कूल, हरदा में महिला हिंसा उन्मूलन अतंर्गत मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति बढ़ती हिंसा की रोकथाम एवं उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, हरदा श्रीमती सुचिता एक्का द्वारा भारत सरकार सहायित योजना वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य, लक्ष्य, कार्यप्रणाली एवं सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं परामर्श सहायता, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, अस्थायी आश्रय सहायता, विधिक सहायता एवं महिला हेल्प लाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, सायवर क्राईम, साइबर सेल हेल्प लाईन नम्बर 1930 के बारे में भी जानकारी दी गयी तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर जोर दिया गया।

- Install Android App -

कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अर्पणा लोधी ने मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में व्यक्ति के मौलिक अधिकार, महिला पुरुष समानता एवं निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान संबंधित योजना के पाम्पलेट वितरित किये गये। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री शर्मा, अन्य शिक्षकगण, वन स्टॉप सेंटर का स्टॉफ, पैरालीगल वालिंटियर सुश्री मंजू शर्मा, श्रीमति शैफाली घावरी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।