jhankar
ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश में अब 25 साल पुरानी रजिस्ट्री को घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ ट्रांसफर किए हंडिया : आदर्श ग्राम खेड़ीनीमा में जन अभियान परिषद का कार्यक्रम संपन्न,,, सोने का भाव 1.26 लाख के पार, चांदी लगभग 1.64 लाख रुपए ‎किलो शेयर बाजारों में हावी रही बिकवाली, सपाट बंद हुए प्रमुख सूचकांक मध्यप्रदेश न्यूज़ : भोपाल-पचमढ़ी हेली सेवा 20 नवंबर से शुरू होगी* हरदा न्यूज़ :जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण* हरदा न्यूज़ :अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पोखरनी में संगोष्ठी सम्पन्न* हरदा न्यूज़ : बाल अधिकार पाठशाला: प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन हुआ । हरदा न्यूज़ : स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*

मुंबई में मिला देश का पहला कोरोना वायरस XE संक्रमण का मामला, जानिए कितना खतरनाक है ये वेरिएंट

Corona Update : कोरोना से जुड़ी पाबंदियों के हटने के बाद राहत की सांस ले रहे देश के लोगों के लिए फिर एक नई मुसीबत दस्तक दे रही है। मुंबई में कोविड-19 के ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट XE का पहला केस मिला है। इसके अलावा ओमिक्रॉन के कप्पा वैरिएंट का भी एक केस मिला है। आपको बता दें कि ये नया वेरिएंट कोरोना वायरस के पिछले वेरिएंट के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है। राहत की बात ये है कि नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में फिलहाल कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। आपको बता दें कि जिन 376 नमूनों का परीक्षण किया गया था, उनमें से 230 मुंबई के निवासी हैं। इन 230 मरीज़ों में से 21 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इनमें वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों में 9 लोग भी शामिल हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती 12 मरीज ऐसे थे, जिन्होंने वैक्सीन की कोई खुराक नहीं ली थी। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से किसी को भी ऑक्सीजन या गहन देखभाल की जरूरत नहीं पड़ी।

जानिये कोरोना वायरस के XE वेरिएंट

- Install Android App -

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट का नाम XE है। शुरुआती स्टडी में पता चला है कि XE वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है। WHO का कहना है कि यह ओमिक्रोन BA.1 और BA.2 वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है। कुछ दिनों पहले ओमीक्रोन और डेल्टा से मिलकर डेल्टाक्रोन कॉम्बिनेशन तैयार हुआ था। अब ओमीक्रोन के दो सबवेरिएंट BA1 और BA2 का रीकॉम्बिनेंट तैयार हुआ है, जिसे XE कहा जा रहा है।

अब तक कोविड के तीन हाइब्रिड या रिकॉम्बिनेंट स्ट्रेन का पता चला है, जिसमें से पहला- XD, दूसरा- XF और तीसरा- XE है। इनमें से पहले और दूसरे वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए हैं, जबकि तीसरा ओमिक्रोन सबवेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है। XE वेरिएंट के बारे में 19 जनवरी 2022 को सबसे पहले ब्रिटेन में पता चला। इस हाइब्रिड स्ट्रेन के अब तक 600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। XE के लिए शुरुआती विकास दर BA.2 से काफी अलग नहीं थी, जिसे स्टेल्थ ओमिक्रोन भी कहा जाता है। मौजूदा समय में ब्रिटेन में स्टेल्थ ओमिक्रोन के मुकाबले XE वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर इसकी रफ्तार जारी रही, तो ये फिर से पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है।