हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 8 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित होगी। बैठक में बिरसा मुण्डा जयंती 15 नवंबर को “जनजाति गौरव दिवस” के रूप में मनाने के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी साथ ही कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के अभियान के चार चरण 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर तथा 1 दिसंबर को आयोजित किये जाने की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में कृषि आदान व उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा भी की जावेगी।
ब्रेकिंग