मकड़ाई एक्सप्रेस उप्र| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। व्यक्ति ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी है। इस मामले में पुलिस ने गोमती नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है।
मामले में पुलिस ने गोमती नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है। यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है। लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज FIR के अनुसार, सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8.22 बजे यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वाट्सऐप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था। ये मैसेज XXXXXX0148 नंबर से आया था। इस मैसेज में लिखा था Yogi CM ko Mar Duga Jald Hi। सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। साल 2022 अप्रैल में भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। इससे पहले एक और धमकी सीएम योगी मिली थी। जिसमें उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।