Harda sihor bheruda : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सीहोर जिले के भैरुंदा के पिपलानी गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में छोटू पटेल गुर्जर अतिथि के रुप में शामिल हुऐ कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कर्ता, देवी सिंह धुर्वे भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, पर्वत सिंह जी ऊईके ,जीतू यादव आमंत्रण पर गए।इस शुभ अवसर पर प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान जी वर वधु को आशीर्वाद देने पहुँचे , नव दंपति वर वधु को मुख्यमंत्री जी ने आशीर्वाद दिया, वही उनके द्वारा विवाहित कन्याओं को 49000 का चेक वितरण किया।
इस मौके पर टिमरनी के लोकप्रिय विधायक संजय शाह जी के विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान जलोदा घाट ,निर्गुणी संत श्री श्री 1008 रतिराम बाबा चरण पादुका समाधि ,मां नर्मदा की छाया प्रति भेंट कर सियाराम दुपट्टा उड़ा कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । साथ ही पटेल ने बताया की जलोदा घाट निर्माण के लिए आवेदन देकर अपनी बात रखी और कहा बाढ़ के कारण कटाव होने से संत श्री रतिराम बाबा जीवित समाधि स्थान एवं भगवान हरिहर मंदिर को क्षतिग्रस्त होने की संभावना है ,साथ ही जलोदा घाट से हजारों की संख्या में पंचकोशी यात्री पैदल परिक्रमा करते हुए निकलते हैं।। इसलिए घाट निर्माण अति आवश्यक है । उन्होंने मुख्यमंत्री जी से इसके लिए निवेदन किया ।