हंडिया। ईद-उल-फितर का पर्व शनिवार को नगर में अकीदत के साथ मनाया गया।शनिवार को हंडिया में भी बहुत ही हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अता की गई इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में ईदगाह पर नमाजियों ने नमाज अता की।
नमाज के बाद आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारक वाद दी। रमजान के पूरे एक माह की इबादत के साथ ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन के लिए ख़ुदा की इबादत कर नमाज अदा की।
इस दौरान लोगों में आपसी सद्भाव, व हर्षोल्लास साफ दिखाई दिया स्थानीय ईदगाह पर हर तरफ ईद की सेंबईं आपसी रिश्तों में मिठास घोलती नजर आयी ।
प्रशासन की ओर से हंडिया तहसीलदार एम एस चौहान के कुशल मार्गदर्शन में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे,ईद को लेकर छोटे बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला, छोटे बच्चों में अपने नन्हे दोस्तों के घर पहुंचने की उत्सुकता भी साफ दिखाई दे रही थी,
ईदगाह पर हंडिया तहसीलदार एम एस चौहान, नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा,हंड़िया थाना टीआई सी एस सरियाम, सब इंस्पेक्टर सिताराम पटेल,पटवारी रमेश नाग सहित पुलिस बल एवं राजस्व का अमला उपस्थित रहे।