हरदा। घेराव प्रदर्शन के कांग्रेसनेत्री अवनी बंसल ने एक वीडियो जारी अपनी बात रखी। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा की गैर जमानती धारा लगने पर अग्रिम जमानत से साफ इंकार कर कोर्ट के फैसले को स्वीकारने की बात कही।
शासकीय कार्य मे बाधा गैर जमानती धारा मामले में कार्रवाई को लेकर जब सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू से बात की तो उन्होंने कहा कि दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। अभी हम खमलाय डकैती मामले में व्यस्त हैं। आगे देखते हैं।
क्या कहा है वीडियो में अवनी ने –
नमस्कार साथियो
हरदा जिले में भाजपा की नगरपालिका है और 30 सालो से भाजपा के विधायक कमल पटेल हैं । क्या हरदा के लोगो का सवाल करना गलत है ? हरदा की सड़को पर कूड़ा भरा हुआ है। नालियों में बहने वाला गंदा, मटमैला जैसा पानी पी रहे हैं ! पानी की टंकिया फूट गयी है । नगरपालिका इस ओर ध्यान नही दे रही है ।क्यू हमारे नलो से नालियों जैसे गंदा पानी आ रहा है ? ये सारे सवाल हरदा की जनता की ओर से नगरपालिका का घेराव कर नपाध्यक्ष से सवाल किए ।सवाल ये है कि हमने कोई हिंसा की या कोई गलत काम किया। तो नगरपालिका घेराव के दिन वहां पुलिस भी थी तो पुलिस ने उसी समय हमे गिरफतार क्यूं नही किया । अब नपा द्वारा भारती कमेडिया एवं आलोक शुक्ला द्वारा दो एफआई आर दर्ज की है और ये कहा हैे कि हमने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है। एफआईआर में कही अलग अलग सैक्सन है जिसमें इंडियन पेनल कोड 353 शामिल है। मेरा अब सवाल है कि हम नपा से सवाल करने गए । क्या लोगो के हक में सवाल करना जायज नही है ? क्या मंत्री जी को यह लगता है। उनके दबाब में सभी लोग चुप हो जायेगे। सवाल करना बंद करनें देगें । मै हरदा की बेटी अवनी बंसल अपने सवाल मंत्री जी से करती हूं । मै डरने वाली नही हूं। महात्मा गांधी की अनुयायी हूँ। दो एफआईआर दर्ज होने और 353 जैसे अ जमानतीय धारा के बावजूद मैं बताना चाहती हूं कि मै अग्रिम जमानत नही लूंगी । जो भी फैसला होगा वह कोर्ट के माध्यम सेे होगा। बेल होना हैे या नही होना। वह कोर्ट जाकर होगा। पहले से ही डरकर उन्हे ऐसा लगता है कि अ जमानती सेक्सन हटाकर कोई याचिका लगाउँगी तो मैं ऐसा नही करूंगी । फिलहाल मैं हरदा से बाहर हूं ।दो तीन दिन में बापिस आ रही हूं और मैं पुलिस से कहना चाहती हूं कि वह अभी बहुत दबाव में है। आप मुझे गिरफतार कर सकते हैं।
मैं अपनी आवाज शांत नही होने दूंगी लोगो की लड़ाई लड़ती रहूंगी। अगर मंत्री जी को लगता है कि नेताओ पर एफआईआर दर्ज कर आम लोगो को संदेश दे रहे है कि कोई भी आवाज उठायेगा तो उसे दबा दिया जायेगा। तो मै अब बता देना चाहती हूं कि हम डरने वाले दबने वाले नही हैं । हम आम लोगो केे साथ हरदा की जनता के साथ है। जहां एक ओर अपराध बढ़ रहे है अभी 50 लाख की डकैती हुई । पुलिस वालो पर हमला किया गया। एक और मामला देखा कि एक डंपर के मालिक की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई । जहां पुलिस को किसी मामलो में कोई सबूत हाथ नही लगा है। पुलिस उन लोगो पर एफआईआर कर रही है जो जनता की आवाज़ उठा रही है। आप विडियो में देख सकते हैं हमने नपाध्यक्ष भारती कमेडिया को हंसते हुए वाल्टी थमाई कि महिलाओ के पास पानी नही वह कपड़े नही धो पा रही है । वह अपने घर काम नही चला पा रही है। सड़को पर लाईन लगाकर खड़ी भाजपा पक्षपात कर रही है जहां पर कांग्रेसी वोटर है। वहां पानी की टंकी नही पहुंचा पा रही है। ये डर की राजनीति को खत्म करना है।क्या कहना है थाना प्रभारी का –
शासकीय कार्य मे बाधा गैर जमानती धारा मामले में कार्रवाई को लेकर जब सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू से बात की तो उन्होंने कहा कि दो एफआईआर दर्ज हुई है। अभी हम खमलाय डकैती मामले में व्यस्त हैं। आगे देखते हैं।