मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम मोरगड़ी के मॉडल स्कूल में जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ‘नवांकुर संस्था’ के तत्वाधान में स्कूली बच्चों एवं संस्था द्वारा नृत्य एवं नाटक का प्रदर्शन कर नशामुक्ति एवं बालिका शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर में कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने नशा के सामाजिक पारिवारिक, आर्थिक, शारीरिक नुकसानो के बारे में बताया।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी चीज की अति भी एक प्रकार का नशा है। उन्होंने बच्चों को बताया कि आठ आठ घंटे मोबाइल चलाना भी नशा की तरह बुरी लत है। बच्चों को मोबाइल का ज्यादा उपयोग नही करने की सलाह दी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों तथा बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने नशा के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाने के नियमो पर तथा हेलमेट पहने के महत्व के बारे में समझाया। जन अभियान परिषद के सदस्यों ने लघु नाटक के माध्यम से शराब की लत के नुकसान के साथ आयुष्मान कार्ड नही बनवाने से परिवार की मुश्किलों और संकट के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने शराब के संबंध में शासन की नीतियों और शराब बंदी के संबंध प्रश्न पूछे, जिनके कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा तर्क संगत जवाब दिए।