मकड़ाई समाचार हंडिया।मंगलवार शाम को तहसीलदार डॉक्टर अर्चना शर्मा एवं नगर निरीक्षक सीएस सरियाम ने आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में मुस्लिम भााईयों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें तहसीलदार शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी का भी विशेष रूप से ध्यान रखें वहीं डीजे एवं बैंड बाजे पर भी प्रतिबंध रहेगा इस बात को सभी उपस्थित लोगों ने सहमति दी।
, बैठक में विशेष रूप से मौजूद मोहम्मद शमीम काजी ने बताया कि हंडिया में दो अलग-अलग स्थानों पर ताजिए रखे जाते हैं ताकि भीड़ कम हो एवं कोरोना के चलते इस बार कम संख्या में ताजिए बनाए गए हैं थाना प्रभारी श्री सरियाम ने कहा कि सभी लोग पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए।बैठक में मुख्य रूप सेे नगर काजी मोहम्मद शमीम व शेख यूनुस खा,सहित कई लोग उपस्थित थेे,