मप्र के अधिकांश जिलांे में 9 जून से बारिश के आसार नजर आ रहे है। इससे लोगो को गर्मी से राहत भी मिलेगी वही यह प्री-मानसून ही समझा ही जा रहा है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल मौसम फिर करवट लेगा और 9 जून से तेज हवा के बीच गरज-चमक के साथ जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्की वर्षा की आशंका है। दो दिनों तक गर्मी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसी तरह दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उससे लगे क्षेत्र की हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक अन्य नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
इन मौसम प्रणालियों के असर से वर्षा के आसार बन रहे हैं। 9 जून को वर्षा के आसार बन रहे हैं।भोपाल,इंदौर जबलपुर सहित मप्र के अधिकांश जिलो का तापमान 40 डिग्री के आस पास रहा है। अचानक बदले मौसम को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है की मध्यप्रदेश में प्री मानसून जल्द ही दस्तक देगा। मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी करते हुए भोपाल समेत आसपास के शहरों में 24 घंटे के दौरान बारिश की आशंका जताई है।