ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

मौसम का अलर्ट- मप्र केे इन जिलो में दिन में भी तापमान गिरेगा ठंड,कोहरा और बारिश होगी,तापमान 10 डिग्री तक गिरा

मकड़ाई समाचार भोपाल| अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ग्वालियर व चंबल संभाग को छोड़कर इंदौर सहित पूरे प्रदेश को नमी मिल रही है। इस वजह से इंदौर,भोपाल,जबलपुर सहित मप्र मेें कई जिलों में बादल छाए रहेे तोे कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई मौसम विभाग ने बारिश केे लिए अलर्ट किया है। दिन में भी तापमान गिरेगा ठंड कोहरा और बारिश होगी।
भोपाल में मैंडूूस के कारण तापमान गिरा औेर देेर रात तक बारिश का दौर बना रहा।जिससेे वातावरण मंेठंड तेजी सेे बड़ी मंगलवार रात को भोपाल का तापमान 16 डिग्री दर्ज्र किया।जबकि प्रदेश केे अन्य जिलो में तापमान 10 डिग्री पहुुंच गया। अब मंगलवार सुबह से मप्र केे कई शहरोें में दिन भर बादल छाए रहे।बुधवार की सुबह 6.30 से 7 बजे तक दृश्यता 3 हजार मीटर तक दर्ज की गई। सुबह उत्तरी पूर्वी हवाएं 6 से 7 किलोमीटर की गति से चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है। बादलों के कारण लगातार तीसरे दिन रात के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 18.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार सुबह हवाओं की तेज गति कारण वातावरण मौजूद नमी ठहरी नहीं, इस वजह से कोहरे का असर नहीं दिखाई दिया।

दिन के तापमान में गिरावट
गौरतलब है कि मंगलवार को दिनभर छाए रहे बादलों के बाद दोपहर में शहर के राऊ, जेल रोड सहित एयरपोर्ट क्षेत्र में कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को मावठा गिरने के साथ ही दिन में उत्तर पूर्वी हवाएं 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली थी। दिन में ज्यादातर समय बादल छाए रहने के कारण सूरज बादलों की ओट में ही छुपा रहा। शहर में पिछले दो दिनों से छाए बादलों के कारण रात के तापमान पिछले तीन दिन से सामान्य से सात से आठ डिग्री अधिक बना हुआ है। दिन में बादल छंटने व हवाओं का रुख उत्तरी पूर्वी होने के कारण दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली।मध्य प्रदेश के उमरिया, मंडला, छिंदवाड़ा, दमोह में जिले में सबसे ज्यादा 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई। जबकि बारिश के चलते राजधानी भोपाल, पचमढ़ी, नौगांव, जबलपुर के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिली है, हालांकि कई जिलों में दिन का तापमान 30 से ऊपर भी गया, लेकिन कुछ जिलों में तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया,|

- Install Android App -

इन जिलों में बारिश की संभावना

मप्र के अन्य जिलो की भी यही स्थिति है।नर्मदापुरम संभाग में बैतूल में तो काफी बारिश हुुई वही हरदा के आस पास भी कई स्थानों पर हल्की हल्की बूंदाबांदी हुई अगले 24 घंटो में प्र्रदेश केे कई स्थानो पर बारिश की संभावना बताई जा रही है।मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन ‘मैंडूस’ के असर को देखते मौसम में बदलाव जारी रहेगा, मैंडूस के चलते खंडवा, खरगोन, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, उमरिया, जबलपुर, मंडला, छतरपुर और भोपाल सहित कुल 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले 48 घंटे तक प्रदेश का मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है, दिन और रात के तापमान में अभी गिरावट का दौर जारी रहेगा, जबकि बादल हटने के बाद 15 दिसंबर से प्रदेश में और ज्यादा ठंड की शुरुआत हो जाएगी।