मौसम विभाग का अलर्ट : चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण दक्षिण भारत में सर्द हवाओ केे साथ तेज बारिश, मप्र के इन जिलो में होगी बारिश
मकड़ाई समाचार मौसम डेस्क। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मैंडूस का असर दक्षिण राज्यों में खासा दिख रहा हैं जहां भारी बारिश तेज हवाओ ने लोगो का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। निचले क्षेत्रों कई्र जगह पानी भरा गया है तो कई जिलों में स्कूल बंद है।मौसविभाग के अनुसार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयेगी । अगले 24 घंटो में दक्षिण कर्नाटक,केरल,लक्षदवीप तमिलनाडू,तेेलंगाना,ओडिशा,विदर्भ,मराठवाड़ा,दक्षिण महाराष्ट में बारिश हो सकती है।लद्दाख,जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फभारी हो सकती है।मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से आज से आने वाले दो दिनों तक पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, खंडवा, होशंगाबाद, बड़वानी, उमरिया, दमोह, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, खरगोन, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल जिले बारिश का पूर्वानुमान हैं।