हरदा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के मार्गदर्शन में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर थाना यातायात में जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारी संघ के सदस्यों को शामिल कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
एवं घंटाघर बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु चर्चा की गई साथ ही थाना यातायात द्वारा 11 रॉन्ग साइड चलने वाले ऑटो एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 5500/- शुल्क वसूल किया गया 04 बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई कर 1200/- रुपए समन शुल्क वसूल किया एवं 01 बिना परमिट अवैध ऑटो जप्त किया गया जिसे जुर्माना हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।