यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रमण की चपेट में खबर लगने के बाद बौखलाया यूवक, पत्रकार को धमकाया, पत्रकार ने थाने में की शिकायत SP बोले पत्रकारों को धमकाने वालो पर करेगे कार्यवाही!
हंडिया। धार्मिक नगरी हंडिया में एक यात्री प्रतीक्षालय बस स्टेंड पर बना हुआ है। लंबे साम्य से जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण ये यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रमण कर्ताओं की चपेट में है। यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब है। इस यात्री प्रतीक्षालय को शराबियों ने अड्डा बना लिया। जनहित के इस मामले को लेकर मकड़ाई एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था।
खबर लगने के बाद युवक जितेंद्र ने पत्रकार साथी सुमित खत्री को बस स्टेंड पर मां बहन की गंदी गाली गलौज कर देख लेने की धमकी दी।।
पत्रकार साथी ने हंडिया थाने में लिखित शिकायत कर युवक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इधर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कहा कि युवक के ऊपर केस दर्ज होगा। पत्रकारों को धमकाने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी। उधर थाने में शिकायत के बाद हंडिया पुलिस ने युवक को थाने में तुरंत बुलवा लिया था। देखना होगा पुलिस युवक के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।