ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

युवक ने की एक सप्ताह में दो शादियां,अरेंज मैेरिज के 4 दिन बाद की लव मैरिज,पहली पत्नि की शिकायत पर खुली पोल

मकड़ाई एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर ।शहर के युवक ने एक सप्ताह में दो शादियां कर ली और दोनो दुल्हन को अलग अलग रखा। पहली शादी घर वालो की मर्जी से अरंेज मैरिज की इसके 4 दिन बाद अपनी बचपन की प्रेमिका सेे लवमैरिज की। दोनो पत्नियों अलग अलग कमरो में सिर्फ दो किमी. की दूरी पर रखा। ताकि दोनो को समय पर मिल सके। युवक ने दोनो पत्नियों को 15-15 दिन का समय दे रखा था। यह सब करीब एक साल तक चला। पहली पत्नि को शक होने लगा पति उस पर दहेज लाने का दबाब बनाता था फिर 15 दिन के लिए गायब हो जाता।उसने पति के विरुद्ध थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफतार कर पूछताछ की तो पूरा माजरा समझ आया।
पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के दामूचक इलाके में रहने वाले विकास कुमार ने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना क्षेत्र की एक युवती से अरेंज मैरिज की थी। जबकि उसका किसी दूसरी लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच पहली शादी के मात्र चार दिन के बाद विकास ने प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। प्रेमिका से शादी की जानकारी भी परिवार वालों को नहीं लगने दी। वह प्रेमिका को शादी के बाद किराए के मकान में अघोड़िया बाजार रोड पर रखे हुआ था। विकास की पत्नि ने अपनी शिकायत में पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया हैै।उसका कहना है कि शादी में दहेज की रकम लेने के बाद मायके रुपये लाने का दबाब बनाता था। मुझसे 5 लाख रुपये लाने को कह रहा था। घर पर ज्यादा समय देता नही था।पति के व्यवहार पर मुझे शक होने पर मैने पुलिस से शिकायत की सारी पोल खुल गई।