रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) भारत दौरे पर हैं। Sergey Lavrov न केवल भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। रूसी विदेश मंत्री के इस दौरे पर अमेरिका और चीन समेत पूरी दुनिया की नजर है। दरअसल, भारत और रूस के संबंधों पर अब अमेरिका की नजर है। अमेरिका कह चुका है कि भारत को रूस से दूरी बना लेना चाहिए, लेकिन भारत सरकार ऐसा करती नजर नहीं आ रही है। अमेरिका ने अपने ताजा बयान में कहा है कि यदि चीन ने भारतीय सीमा पर कोई हरकत की तो रूस बचाने नहीं आएगा।
ब्रेकिंग