किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटाईज़ेशन संस्करण का लोकार्पण करेंगी
मकड़ाई समाचार हरदा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एम.डी. एवं सी.ई.ओ. सुश्री ए मणिमेखलै सोमवार 19 सितम्बर को हरदा में किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटाईज़ेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।
यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक भोपाल सौरभ पहारिया ने बताया कि देश के किसानों को डिजिटाईज़ेशन की प्रक्रिया से जोड़ना भारतीय रिज़र्व बैंक की एक अनुपम पहल है, जिसे मूर्त रूप देने का कार्य यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया है। सरकारी क्षेत्र के बैंक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रथम बैंक है, जो यह सराहनीय कार्य कर रहा है और इसके लिए मध्य प्रदेश के हरदा जिले का चयन किया गया है। इस तकनीक के अंतर्गत बैंकों द्वारा किसानों को डिजिटाइज्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे पहले की तुलना में कम समय में ऋण वितरण का कार्य संपादित किया जा सकेगा और ग्राहकों को और बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक भोपाल अंचल रूप लाल मीना, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्र प्रमुख भोपाल दक्षिण देवेन्द्र चौबे सहित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के दौरान आयोजित ऋण शिविर में किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये जायेंगे। साथ ही समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कॉर्पाेरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी के अंतर्गत भी विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।