रक्षाबंधन एवं ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के लिये सभी आवश्यक तैयारियां करें: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश
हरदा 7 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से रक्षाबंधन से पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिये आयोजित होने वाले उपहार सह आभार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने इस दौरान निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में 10 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। उन्होने इस कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 10 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवायेंगे। उन्होने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के लिये आवश्यक तैयारियां करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कान्फ्रेंस में निर्देश दिये कि 9 अगस्त को सभी जिलों में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएं। इसके साथ ही देश भक्ति पर केन्द्रित कार्यक्रम, वाहन रैली, मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। उन्होने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराया जाए, इसके लिये नागरिकों को प्रेरित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर इस माह 1250 रूपये के साथ-साथ 250 रूपये उपहार स्वरूप भुगतान किये जा रहे है, जिससे कि वे राखी और मिठाई खरीद सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश
वीडियो कान्फ्रेंस के बाद कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ माँ के नाम अभियान व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस से पूर्व घर-घर में तिरंगा ध्वज लगाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करें।