ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

रहटगांव पुलिस ने 52 साल के व्यक्ति के पास पकड़ी 6 लीटर अवैध शराब

रहटगांव । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्यवाही कर रही है। रविवार को रहटगांव थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर शनि मंदीर के पास टेमागांव पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहन पिता रामसिंह छापरे उम्र 52 साल निवासी ग्राम कपासी का होना बताया जिसके हाथ मे रखी थैली को चैक करने पर एक प्लास्टिक कि कुप्पी रखी मिली।

- Install Android App -

जिसे चैक करने पर कच्ची महुआ शराब कि गंद आ रही थी जिसमें करीबन 06 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी जिसका किमत 1200/- रुपये का पाये जाने से उक्त व्यक्ति से शराब को ले जाने के संबंध में कागजात का पूछने पर कोई कागजात नही होना बताया आरोपी मोहन पिता रामसिंह छापरे उम्र 52 साल निवासी ग्राम कपासी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाया जाने से समक्ष गवाहान के 06 लीटर कच्ची महुआ शराब मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया। बाद थाने पर अप. क्र. 125/24 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मुख्य भुमिकाः– सउनि जगन युवने, सैनिक 95 दिनेश की मुख्य भूमिका रही।