मकड़ाई समाचार हरदा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा व्यापारी संघ के साथ खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किराना, होटल, आइसक्रीम, चाट फुलकी, फल, सब्जी, मेडिकल इत्यादि के कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर में व्यापारी संघ से प्रभु दयाल गोर, प्रदीप राठौर, दिनेश अग्रवाल, एमपी ऑनलाइन से कृष्ण कुमार गौर उपस्थित थे।
खाद्य एवं औषधि निरीक्षक जे.पी. लववंशी ने बताया कि मंगलवार को रहटगांव बाजार क्षेत्र से मसाले, खाद्य तेल, मिठाई, इत्यादि के 25 नमूने एकत्रित किये गए, जिनकी जाँच चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पाए गए एक्सपायर खाद्य पदार्थ नमकीन, मसाले आदि नष्ट कराया गया और सभी होटल वालों तथा खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थ ढँक कर बेचने, अखाद्य रंग का प्रयोग नहीं करने के संबंध में निर्देशित किया गया।