ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

राजनीति से ऊपर उठ कर, सेवा के लिए एक हुवे दोनों पटेल

एक साथ गांव-गांव घूम रहे बीजेपी-कांग्रेस के नेता, जानिए लोगों को क्या दे रहे सलाह

मकड़ाई समाचार इंदौर/देपालपुर। बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक हो गए हैं. दोनों साथ-साथ एक ही गाड़ी में गांव-गांव घूम रहे हैं. इनका कहना है कि कोरोना काल कोई राजनीति करने का मौका नहीं, सबकी सेवा करने का मौका है।
देपालपुर में कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक हो गए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए दोनों पार्टियों के नेता एक साथ गांव-गांव घूम रहे हैं. नेताओं का कहना है कि ये समय राजनीति का नहीं, बल्कि एक होने का है. कोरोना महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचाया हुआ है हमें इस बीमारी की चेन तोड़नी है

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक  विशाल पटेल और पूर्व भाजपा विधायक  मनोज पटेल ने तय किया है कि वे  कोरोना महामारी में सियासत भूल कर एक साथ गांव जाएंगे और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसकी शुरुआत नेवरी गांव से की. इस दौरान वे चंदेर, बनेड़िया, खड़ोतिया गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. दोनों नेता एक ही गाड़ी से साथ रवाना हुए और गांव-गांव घूमे

- Install Android App -

डरें और छुपाएं नहीं, इलाज कराएं

गौरतलब है कि इंदौर जिला कोरोनावायरस का गढ़ रहा है हजारों लोग इस बीमारी से संक्रमित है दोनों नेताओं ने जनता से अनुरोध किया कि डरने की बजाय इलाज करवाने की ज्यादा जरूरत है आपकी बीमारी को दूर करने के लिए तथा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देपालपुर, गौतमपुरा और इंदौर का राधा स्वामी आइसोलेशन सेंटर तैयार  किया गया है

बुखार, खांसी, सर्दी होने पर तुरंत दिखाएं

उन्होंने गांववालों को बताय कि हल्का बुखार, खांसी, सर्दी हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल, आंगनवाड़ी या पंचायत भवन जाएं. यहां शासन ने इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई की किट तैयार की है. अगर आप कोरोन पॉजिटिव हो जाएं तो आइसोलेशन सेंटर जाएं. क्योंकि घर में रहोगे तो संक्रमण बढ़ेगा. इसलिए इस बीमारी को छिपाए नहीं, बल्कि समय पर इलाज कराएं।
सचिन शर्मा देपालपुर