रायगढ़। जिले के तमनार विकासखंड अंतरर्गत पालीघाट-हमीरपुर मुख्यमार्ग में डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। समय रहते चलाक—परिचालक वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोकने में सफल रहे। आग पर काबू पाने दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद भी वाहन को नहीं बचाया जा सका।
बताया गया कि रायगढ़ स्थित पेट्रोल पंप साई फ्यूल से डीजल लेकर एक टंकर जिंदल कंपनी तमनार के लिए रवाना हुई। यहां पालीघाट-हमीरपुर मुख्य मार्ग में टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयावह हो गई। इस पर टैंकर चालक और खलासी ने अपनी सूझबुझ से वाहन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम कुछ ही देर में दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। आग बुझाने में दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पडी। दमकल टीम द्वारा फोम का इस्तेमाल किए जाने से आग पर काबू पाने में मदद मिली। दमकल चालक बाबूलाल चौहान, रघुनाथ चौहान, फायरमैन राजकुमार साहू, लोकनाथ पटेल, राजेंद्र पटेल, अनिल भगत ने सक्रिय भूमिका निभाई। बताया गया कि टैंकर में शार्ट सर्किट से आग लगी। संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि वाहन पूरी तरह जल गया है। तमनार पुलिस ने प्रकरण दर्ज लिया है।
वाहनों के पहिए थमे
तमनार और ओडिशा हमीरपुर जाने के लिए पालीघाट ही मुख्य मार्ग है। इस सड़क में डीजल भरे टैंकर मे आग लग जाने से भारी वाहनों की कतार लग गई। तमनार पुलिस मौके पर यातायात व्यवस्थित कराने में जुटी रही। आग पर दमकल टीम द्वारा काबू पाए जाने के बाद यातायात सामान्य हो सका।
टैंकर में करीब छह हजार लीटर डीजल था, जिसे जिंदल की गाड़ियों में भरने के लिए ले जाया जा रहा था। टैंकर में आग लगने पर चालक परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पर काबू पा लिया है।
— जीपी बंजारे, तमनार, थाना प्रभारी।