हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रूपये सरकार जमा कराएगी। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा। मंत्री श्री पटेल शनिवार शाम को हरदा नगरपालिका परिसर में आयोजित लाडली बहना योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडीया, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फूलपगारे के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और लाडली बहना योजना ऐसी योजनाएं हैं जिससे समाज में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान बढ़ा है। पहले बालिका के जन्म से ही गरीब परिवारों में इस बात की चिंता शुरू हो जाती थी कि बेटी की शादी कैसे होगी। लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लागू होने से गरीब परिवारों की यह चिंता दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि अब बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म के समय ही उसके लखपति होने की गारंटी हो जाती है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत निर्वाचन, नगरीय निकाय निर्वाचन और सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया है, जिससे स्थानीय निकायों और शासकीय नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। इससे पूर्व, कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत पिछले दिनों बाघा बॉर्डर गई दो बालिकाओं आसिया बानो और तृप्ति चौरे को प्रमाण पत्र प्रदान किए, और दोनों बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत 1000 रूपये उनके खाते में अंतरित होने पर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलित कर प्रसन्नता व्यक्त की।