मकड़ाई समाचार हरदा। लाड़ली बहना योजना के लिये पंचायतों एवं नगरीय निकायों द्वारा विशेष शिविर आयोजित कर महिलाओं के आवेदन लेकर उनका पंजीयन किया जा रहा है। जिले में अब तक 74 हजार से अधिक महिलाएं आवेदन कर अपना पंजीयन करा चुकी है। जिला प्रशासन ने महिलाओं से अपील की है कि जिन महिलाओं ने अभी तक आवेदन जमा कर पंजीयन नहीं कराया है, वे 30 अप्रैल से पूर्व अपना पंजीयन करा लें। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि 30 अप्रैल के बाद कोई आवेदन ऑनलाइन नही किये जा सकेंगे। आवेदन से पूर्व सभी महिलाएं अपने बैंक खाते को डीबीटी इनेबल्ड करा लें तथा ई केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि लाड़ली बहना योजना के तहत जमा होने वाली एक हजार रूपये प्रतिमाह की राशि उनके खाते में समय पर जमा हो जाए।
ब्रेकिंग