बाबा किसी षड्यंत्र का शिकार हुआ है या फिर दुर्घटनावश कुए में गिरा है, पुलिस जांच कर पता लगाएगी
मकड़ाई समाचार ग्वालियर। संजय नगर के पास मूलादास की बगिया में शनिवार की सुबह कुए में 55 साल के बाबा का शव पुलिस को पड़ा मिला है। कुए से शव बाहर निकलने पर मृतक की पहचान रामजी बाबा उर्फ मलखान बाल्मीकि के रूप में हुई। कुए के सामने ही बाबा की ससुराल है। काफी समय पहले मृतक पत्नी व बेटे को छोड़कर चला गया और बाबा बन गया था। पांच दिन पहले बच्चों से मिलने के लिये ससुराल आया था। बाबा दुर्घटनावश कुए में गिरा है। या फिर किसी षड्यंत्र का शिकार हुआ है। इसका पता लगाने के लिए जनकगंज थाना पुलिस जांच कर रही है।
मूलदास के बगिया में निवास करने वाले लोगों ने शनिवार की सुबह सूचना दी कि कुए में एक महिला का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुए से बाहर निकाला। शव के बाहर निकलने पर पता चला कि वह किसी महिला का नहीं बाबा का है। धोती पहने होने के कारण शव महिला का लग रहा था।
रामजी बाबा के रूप में हुई पहचान – मौके पर ही शव की पहचान रामजी उर्फ मलखान बाल्मीकि के रूप में हुई। शव की पहचान होने के बाद पता चला रामजी बाबा काफी दिन पहले पत्नी व बच्चों को छोड़कर चला गया था और वह बाबा बन गया था। परिवार के लोगों को उसका कुछ अता-पता नही था। पत्नी बेटे के साथ मायके में रह रही थी। बाबा गांजा व शराब पीने का आदी था।
पांच दिन पहले बच्चों से मिलने के लिया आया था- रामजी बाबा पांच दिन पहले अचानक बच्चों से मिलने के लिया आया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। मामा ने उसके पिता का शव कुए में पड़े होने की सूचना दी। जनकगंज थाना पुलिस ने बाबा के शव का पीएम कराकर स्वजन को सौप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस जांच में पता लगा रही है कि बाबा किन हालातों में कुए में गिरा।