Harda Sirali: 12 जनवरी से आयोजित सिराली नगर मे हो रही प्रतियोगिता मे आज सेमीफाइनल और फाइनल मुक़ाबले हुए। जिसमे प्रथम सेमीफाइनल सिराली और खालवा के बीच खेला गया 7 ओवर मे पहले सेमी फाइनल मे सिराली ने पहले खेलते हुए 7 ओवर मे शांतनु की शानदार बेटिंग की बदौलत 73 रन बनाये जबाब मे सांस रोक देने वाले इस मुक़ाबले मे नितेश यादव भाटी की तूफानी पारी से अंतिम ओवर मे एक विकेट से जीत हासिल की।पहले सेमी फाइनल मे रऊफ की शानदार बोलिंग भी काम नहीं आयी ।
दिन के दूसरे सेमीफाइनल मे शिवपुर और लोनिया फाइटर धनकार की बीच मुक़बला खेला गया।
जिसमे पहले खेलते हुए शिवपुर ने 6 ओवर मे मुईन पोलार्ड की तूफानी पारी से 81 रन बनाये जबाब मे लोनिया फाइटर की और से अभिषेक पांडे की 45 रनो धमाकेदार बल्लेबाजी से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया दिन के तीसरे एवं फाइनल मुक़ाबले खालवा के टॉस जीतकर पहले खेलते हुए किन्ना नागपुरी की तूफानी पारी से 5 ओवर मे 83 रन बनाएंगे जबाब मे लोनिया फाइटर फाइनल मुक़ाबले मे 18 रनो से हार गयी ।
प्रतियोगिता मे मेन ऑफ द टूर्नामेंट नितेश यादव भाटी खालवा, बेस्ट बालर गौरव शिवपुर, गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट अनिल साहू खालवा, बेस्ट कीपर अजय सरकार धनकार, मेन ऑफ द मैच फाइनल किन्ना नागपुरी रहे समापन समारोह मे मुख्य अतिथीं के रूप मे पुरुस्कार वितरण मे विधायक युवराज अभिजीत जी शाह रहे।
कुंज विहारी जी सोमानी नागु जी पटेल, लक्ष्मीनारायण जी मंडलोई सुमित अग्रवाल, पंकज जी सोमानी, विवेक सोमानी, कन्हैया जी सोनी,राहुल जी नायक सर,राहुल जी शाह सरपंच,योगेश जी बांके (रिंकू ), पवन जी भायरे ,संजय जी लोनिया,छोटा अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, उमेश जी पाटिल, गोलू राजपूत,हेमंत बबलू योगी, संजय जी गौर,आबिद खान, शैतान जी सिंदा, अजय सेठ,मुकेश भायरे (काका ) उपस्थित रहे।
जिसमे अतिथींयों द्वारा प्रथम पुरुस्कार 41,000 रु खालवा को , द्वितीय 21000 रु धनकार को एवं अन्य पुरुस्कार प्रदान किये गए समिति विजेता क्रिकेट क्लब की 5000 से अधिक आये दर्शको का विजय मंडलोई, नित्यानद बैरागी, चंदन रघुवंशी, पवन विश्वकर्मा, विनोद लोनिया, अफरोज खान, नीतिन आमे,बाला गौर, अजय इंगले, शुभ प्रजापति, देवीराज तोमर, नर्मदा राजपूत,अंकित लोनिया,कलाम सिद्दीकी, बिट्टू मंसूरी, जुनेद खान,पंकज मोकाती, मानक,ने आभार व्यक्त किया