मकड़ाई समाचार हरदा। विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल वसूली हेतु नागरिकों के बैंक खाते होल्ड किए जा रहे है। इस संबंध में हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर उक्त कार्यवाही को रोकने व बिजली बिल जमा करने हेतु नागरिकों को समय दिए जाने की मांग की गई है।
पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल वसूली के दौरान नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है एवं उनके बैंक खातों को होल्ड किया जा रहा है। जो कि अनुचित है एवं उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। जिससे कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि कोरोना काल में शासन द्वारा समस्त वसूली कार्यों पर रोक लगाई गई है। इस हेतु विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे बिल वसूली के कार्य में नागरिकों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार एवं उनके खातों को होल्ड करने से रोका जावे जिससे कि नागरिकजनों को असुविधा ना हो साथ ही उन्हे बिल जमा करने हेतु समय दिया जावे नहीं तो कांग्रेस पार्टी जनहित हेतु आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।