मकड़ाई समाचार हरदा। लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के अंतर्गत ‘‘समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था’’ लागू की गई है, जिसके तहत आवेदकों को अधिसूचित सेवाएं एक ही दिन में उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिये अलग-अलग विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लोक सेवा केन्द्र में रोस्टर निर्धारित कर लगाई जाती है। इसी क्रम में विद्युत वितरण कम्पनी के कनिष्ठ यंत्री विशाल मालवीय की ड्यूटी टिमरनी के लोक सेवा केन्द्र में लगाई गई थी, लेकिन मालवीय 13 व 27 अक्टूबर को अनुपस्थित रहे, जिससे 9 आवेदनों का निराकरण एक दिन की समय सीमा में नहीं हो सका। इस पर कलेक्टर संजय गुप्ता ने कनिष्ठ यंत्री मालवीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब चाहा है। असंतोषजनक जवाब पाये जाने पर दो दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।
ब्रेकिंग