मकड़ाई समाचार हरदा/चारुवा। विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला न्यायाधीश/सचिव प्रदीप राठौर के निर्देशन में जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से 1 तारीख से 7 तारीख तक श्रमिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज आंगनबाड़ी केंद्र चारूवा, श्रमिक महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महिलाओं को, श्रमिक कार्ड आयुष्मान कार्ड, के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही जिन लोगों के आयुष्मान इलाज कैसे और कहां-कहां पर होगा उसकी जानकारी प्रदान की। श्रमिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो, पैरा लीगल वालंटियर को बता दे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उसे हल कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे। किसी भी कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। जहां पर आप को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला विधिक की योजनाओं की जानकारी, एवं योजनाओं के पंपलेट भी वितरण किए गए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर दिपेंद्र देवड़ा, युवा उपभोक्ता कल्याण समिति से पवन बघेला, उपस्थित रहे।