jhankar
ब्रेकिंग
मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट मॉडल खुशबू हत्याकांड मामला, बुर्के वाली फोटो में आधार कार्ड आया सामने जवाद अहमद सिद्दकी से जुड़ी जानकारी मांगने पर भड़के इंदौर ग्रामीण एडिशनल एसपी नजरपूरा : पांच लाख की राशि से बनेगी उमरधा ग्राम में नाली ! ग्रामीणों ने सरपंच का माना! Ladli bahna yojana मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  निभाया अपना वादा लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर... न्यायोत्सव-2025 के अंतर्गत विधिक सहायता शिविर में किया गया गर्म कपड़ों का वितरण* हरदा न्यूज़ :स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोषण उद्यान में किया श्रमदान* हरदा न्यूज़ :किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न*

वीडियो काल कर युवती ने उतरवाए कपड़े, मोबाइल पर आई वीडियो क्लिप, उड़े होश

शातिर ने वीडियो बना ली और उसे वायरल करने से रोकने के लिए 20 हजार रुपये मांग लिए

नोएडा : सेक्टर-10 निवासी 32 वर्षीय युवक को हनीट्रैप में फंस गया। युवती फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर युवक को अपने जाल में फंसाया। युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हो गया। युवती ने 28 मार्च की रात 11 बजे वीडियो काल की जिसमें वह निर्वस्त्र थी। उसने युवक को भी कपड़े उतारने के लिए बोल दिया। इसके बाद शातिर ने वीडियो बना ली और उसे वायरल करने से रोकने के लिए 20 हजार रुपये मांग लिए।

20 हजार देने के बाद भी डिमांड कम नहीं हुई और कुल 32 हजार रुपये अब तक ठग लिए। इसके बाद तीन अन्य लोगों ने उससे वीडियो वायरल न करने को लेकर रुपयों की मांग कर डाली। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर पूजा शर्मा, राहुल शर्मा, गोस्वामी और संजय सिंह पर केस दर्ज किया है।

- Install Android App -

क्या है पूरा मामला

सेक्टर-9 थाना पुलिस को दी शिकायत में अंबाला शहर के विशाल चौहान ने बताया कि मुझे 2-3 दिन पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट करीब 25 मार्च को आई। फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की ने खुद को आरती शर्मा बताया। कहा कि मैं तुम्हें जानती हूं। इसके बाद आरती ने मुझसे मेरा वाट्सएप नंबर मांगा। 28 मार्च की रात 11 बजे उसने मुझे वीडियो काल की। मैं उस समय सोने लगा था। 100 एमएल शराब पीने के बाद। जब उसने मुझे काल की थी वह निर्वस्त्र थी और उसने भी मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा।

करीब दो मिनट यह बातचीत चली और मैंने वीडियो काल काट दी। यह सोचकर की कुछ गलत हो रहा है। इसके एक मिनट बाद आरती नाम की इसी लड़की ने मुझे एक वीडियो भेज दी। जिसमें मेरे शरीर के कुछ अंगों को दिखाया गया है। इस वीडियो के बदले युवती ने मुझसे 20 हजार रुपये की मांग की। कहा कि पैसे दे दोगे तो वीडियो डिलीट कर दूंगी।