शातिर ने वीडियो बना ली और उसे वायरल करने से रोकने के लिए 20 हजार रुपये मांग लिए
नोएडा : सेक्टर-10 निवासी 32 वर्षीय युवक को हनीट्रैप में फंस गया। युवती फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर युवक को अपने जाल में फंसाया। युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हो गया। युवती ने 28 मार्च की रात 11 बजे वीडियो काल की जिसमें वह निर्वस्त्र थी। उसने युवक को भी कपड़े उतारने के लिए बोल दिया। इसके बाद शातिर ने वीडियो बना ली और उसे वायरल करने से रोकने के लिए 20 हजार रुपये मांग लिए।
20 हजार देने के बाद भी डिमांड कम नहीं हुई और कुल 32 हजार रुपये अब तक ठग लिए। इसके बाद तीन अन्य लोगों ने उससे वीडियो वायरल न करने को लेकर रुपयों की मांग कर डाली। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर पूजा शर्मा, राहुल शर्मा, गोस्वामी और संजय सिंह पर केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
सेक्टर-9 थाना पुलिस को दी शिकायत में अंबाला शहर के विशाल चौहान ने बताया कि मुझे 2-3 दिन पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट करीब 25 मार्च को आई। फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की ने खुद को आरती शर्मा बताया। कहा कि मैं तुम्हें जानती हूं। इसके बाद आरती ने मुझसे मेरा वाट्सएप नंबर मांगा। 28 मार्च की रात 11 बजे उसने मुझे वीडियो काल की। मैं उस समय सोने लगा था। 100 एमएल शराब पीने के बाद। जब उसने मुझे काल की थी वह निर्वस्त्र थी और उसने भी मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा।
करीब दो मिनट यह बातचीत चली और मैंने वीडियो काल काट दी। यह सोचकर की कुछ गलत हो रहा है। इसके एक मिनट बाद आरती नाम की इसी लड़की ने मुझे एक वीडियो भेज दी। जिसमें मेरे शरीर के कुछ अंगों को दिखाया गया है। इस वीडियो के बदले युवती ने मुझसे 20 हजार रुपये की मांग की। कहा कि पैसे दे दोगे तो वीडियो डिलीट कर दूंगी।