ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं,जानिए अपने शहर में क्या है पेट्रोल डीजल के भाव

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश में महंगाई की चौतरफा मार के बीच पिछले कुछ दिनों से लोगों को राहत मिली हुई है| शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ|प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 108.65 और 93.90 रुपये प्रति लीटर रहे| इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल का दाम 93.94 रुपये प्रति लीटर है. अनूपपुर में सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल बिक रहा है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 111.44 और 96.48 रुपये प्रति लीटर है|

 शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं|भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं| इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम , इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट  करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है|इंडियन ऑयल का ऐप Fuel@IOC के नाम से मिल जाएगा, बीपीसीएल का ऐप SmartDrive के नाम से मिल जाएगा और एचपीसीएल का ऐप HPCL के ही नाम से मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर ही ये ऐप मिल जाएंगे।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं| इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है|वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है| इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है| राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है|इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं| नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है||