ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

शनि आज (27 अगस्‍त) पृथ्‍वी और सूर्य की सीध में – सारिका घारू

आज (27 अगस्‍त) शनि आपके समीप रहेगा । लगभग एक साल में एक बार होने वाली खगोल विज्ञान की इस घटना की वैज्ञानिक जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया परिक्रमा करते हुये पृथ्‍वी आज सूर्य और शनि के बीच पहुंचेगी । इस तरह शनि, पृथ्‍वी और सूर्य तीनो एक सीधी रेखा में रहेंगे । इस समय शनि पृथ्‍वी के सबसे समीप होगा , जिससे यह अपेक्षाकृत अधिक चमकीला महसूस होगा ।

- Install Android App -

सारिका ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार यह दोपहर 1 बजकर 50 मिनिट पर ठीक सीध में पहुंचेगा । लेकिन इसका दिखना शाम सूर्योस्‍त के बाद पूर्व दिशा में आरंभ होगा । शनि रात भर आकाश में भ्रमण करता दिखकर सुबह सबेरे सूर्यादय के पहले पश्चिम में अस्‍त होगा ।अगर आपके पास टेलिस्‍कोप है और बादल बाधा नहीं बनते हें तो इसे रिंग के साथ चमकता देख सकते हैं। बिना टेलिस्‍कोप यह एक मध्‍यम तारे के जैसा दिखेगा तथा इसके रिंग खाली आंखों से नहीं देखे जा सकेंगे । सारिका ने बताया कि अपोजीशन के समय सेटर्न की पृथ्‍वी से दूरी लगभग 131 करोड़ 9 लाख किमी होगी । इसका प्रकाश आप तक पहुंचने में लगभग 73 मिनिट लग रहा होगा । इसके रिंग 8.1 डिग्री के कोण पर झुके होंगे ।

सारिका ने बताया कि चूकि शनि की सूर्य से दूरी ,पृथ्‍वी की सूर्य से दूरी की तुलना में लगभग साढ़े नौ गुना अधिक है इसलिये शनि के अपोजीशन की इस घटना में कोई चमत्‍कारिक अंतर नहीं आता है जैसा कि सोशल मीडिया में बढ़-चढ़ कर बताया जाता है । लगभग एक साल में होने वाली खगोलीय घटना 2024 में 8 सितम्‍बर को होगी । अगर बादल बाधा बने तो निराश मत होईयेगा क्‍योंकि शनि, शाम के आकाश में फरवरी 2024 तक रहेगा । ये बात जरूर है कि हर दिन वह जाता जायेगा, आपसे कुछ और दूर ।