शराबी बेटे ने की मां की निर्मम हत्या, शव को बेड के नीचे रखकर 5 दिनों तक सोता रहा आरोपी, दुर्गंध आने पर सुलगाता था अगरबत्ती
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने की बात कही
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई सामने आई है। जहां बेड के नीचे मां का शव रखकर ऊपर बेटा कई दिनों तक सोता रहा। पड़ोसियों को दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ। जिसे जानकर सभी चौंक गए।
दरअसल, पूरा मामला गुलहरिया क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज का है। जहां 5 दिनों तक मां के शव को बेटा अपने कमरे में रखे रहा। इतना ही नहीं बेटे ने शव के अपने बेड के नीचे रखकर ऊपर सोता भी रहा। बदबू न आने के लिए वह लगातार अगरबत्ती सुलगाता रहा।
वहीं जब सेवानिवृत्त शिक्षिका के शव को कमरे में रखने से पड़ोसियों को ज्यादा दुर्गंध आने लगी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेड के नीचे से 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहल्ले वालों का कहना है कि बेटा नशे का आदी है। मृतका की बहू शराबी पति से परेशान होकर 15 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने की बात कही। इसी वजह से उसने चार दिनों तक दाह संस्कार नहीं किया। वह शव घर में रखकर पैसे का इंतजाम कर रहा था।