ब्रेकिंग
सर्व ब्राह्मण समाज ने हंडिया तट पर किया स्वच्छता कार्य, कल होगा भगवान परशुराम का पूजन,गौपूजन क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक शुक्ला को आया अटैक हुई मौत! पल भर में खुशिया बदली ग... हरदा : कलेक्टर श्री जैन के निर्देश ,जिले को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखना है। : सड़क पर कचरा फेकने व दुकान ... कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं लवमैरिज का मामला - मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शराब दुकान बंद, फिर भी गली-गली में चार गुना दाम में खुलेआम बिक रही है शराब

मकड़ाई समाचार भिलाई। दुर्ग जिले में बीते एक महीन से लॉकडाउन है। शराब दुकाने बंद हैं। फिर भी गली-गली में शराब उपलब्ध है। चार गुना दामों में शराब बेची और खरीदी जा रही है। जो लोग शराब नहीं खरीद पा रहे हैं, वे लोग मधु मुनक्का और मेडिकल स्टोर में मिलने वाली टेबलेट का इस्तमाल करने लगे हैं।

बता दें कि दुर्ग जिले में छह अप्रैल से लॉकडाउन है। पांच अप्रैल से देशी-अंग्रेजी शराब दुकानें बंद हैं। शराब का परिवहन बंद है, पर भी शहर में शराब मिल रही है। शहर में हर ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध है। टाउनशिप का क्षेत्र हो, कोहका, सुपेला, कैंप क्षेत्र, खुर्सीपार, भिलाई-तीन चरोदा में खुलेआम शराब बेची व खरीदी जा रही है।

शहर के लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सभी जिलों की सीमााएं सील है, प्रदेश की सीमा सील है, चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात है, उसके बाद भी लॉकडाउन में शराब आ कहां से रही है। शराब के शौकिन चार गुना ज्यादा कीमत में बिक रही शराब भी खरीद रहे हैं।

इन ब्रांडों के इतने दाम

– 80 रुपये वाला देशी प्लेन- 250 रुपये

– 90 रुपये वाला देशी मसाला- 300 रुपये

- Install Android App -

– 120 वाला गोवा (अंग्रेजी)- 350 से 400 रुपये में

-इसी तरह दो सौ से 250 रुपये वाला अंग्रेजी का क्वाटर- 550 रुपये से 650 रुपये में

-700 सौ से 12, 15 सौ वाले अंग्रेजी शराब के बोतल की कीमत तीन हजार से चार हजार रुपये में बेची जा रही है।

महुआ व संतरी की भी डिमांड

जिन लोगों को देशी व अंग्रेजी नहीं मिल पा रही है. वे लोग जंगल इलाकों से महुवा की शराब मंगा रहे हैं। कुछ लोग महाराष्ट्र की संतरी को भी ऊंचे दामों में शहर में खपा रहे हैं।

शहर में ये भी शुरू

जिन लोगों को शराब उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वो किराना दुकानों व पान ठेलों से मधु मुनक्का लेकर खा रहे हैं। ज्यादातर लोग मेडिकल स्टोर में मिलने वाली टेबलेट का सेवन कर रहे हैं।