मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर । शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाला निगरानी बदमाश आरोपित शेख सरवर उर्फ श्रवण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का पुलिस ने उस क्षेत्र में जुलूस भी निकाला। आरोपित शेख थाना गंज का निगरानी बदमाश है। जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य थानों में भी लगभग दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपित जेल भी जा चुका है।
गंज थाने में प्रार्थी कमल धृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि गुरुवार को शाम करीबन छह बजे मोहल्ले का निवासी शेख सरवर उर्फ श्रवण प्रार्थी के घर के सामने आकर प्रार्थी से शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। जिस पर प्रार्थी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नहीं है कहने पर उसके द्वारा प्रार्थी से गाली गलौज करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर भी उसके द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और शेख को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध रूप से चाकू जब्त किया गया।