अमजद मंसूरी

मकड़ाई समाचार हरदा– एक ओर जहा कोरोना का कहर जारी है। प्रशासन का अमला जनता कर्फ्यू को सफल बनाने मैदान में अपनी जान जोखिम में डालकर खड़ा है। वही दूसरी और कुछ व्यापारी अभी भी पैसा कमाने के चक्कर मे दुकान खोलकर ग्राहकों को अंदर बंद करके सामान बेच रहे है। शुक्रवार को दोपहर तहसीलदार धर्मेन्द्र चोकसे ने एक दुकान खुलवाई तो छत पर ग्राहक दो ग्राहक मिले तहसीलदार ने, नॉवेल्टी फैशन कपड़े की दुकान को सीलकर दुकानदार को फटकार लगाई।
जानकारी के अनुसार
शुक्रवार को बड़ा मंदिर के पास नॉवेल्टी फैशन कपड़े की दुकान में कुछ ग्राहक थे जिसकी सूचना तहसीलदार को मिलते ही वो कपड़ा दुकान पहुचे लेकिन दुकान पर ताला लगा मिला जब दुकानदार को फोन करके बुलाया और दुकान खोलने को कहा तो दुकानदार ना नुकुर करता रहा फिर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तब ताला खोला और जांच की तो दुकान में कोई नहीं था लेकिन जब छत पर पहुचे तो दो ग्राहक सहित एक दुकानदार निकला।
दुकानदार का कहना था जीएसटी की फाइल आडिट करने आए थे। फिर बोले इनवर्टर में पानी डालने आए, फिर बोले दुकान के कर्मचारी है। इसके बाद तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए दुकान सील कर दी।