शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल मिलने पहुंचा युवक, बहु ने प्रेमी युवक को संदूक में छिपाया, फिर हुआ ये हाल
प्रेमिका ने उसे छुपाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सच सामने आ ही गया
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादीशुदा प्रेमिका प्यार में पड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी हुआ कुछ ऐसा कि सीधे जेल पहुंच गया। यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, युवक जब प्रेमिका की ससुराल मिलने पहुंच तो ससुराल वालों के हत्थे चढ़ गया।
पूरा मामला तालानगरी अलीगढ़ के थाना टप्पल के खेड़िया खुर्द का है। जहां पर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की फजीहत हो गई। प्रेमिका ने उसे छुपाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सच सामने आ ही गया। प्रेमिका ने उसे संदूक में बंद कर रखा था।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने जब बहू से युवक के बारे में पूछा तो गोलमोल जवाब देने लगी। परिजनों को शक हो गया। जिसके बाद परिजनों ने घर में खोजबीन करने लगे। इस दौरान जब लोगों ने बहू के कमरे में एक संदूक को चेक किया तो जिस तहर से प्रेमी पकड़ा गया उसे देख हर कोई हैरान रह गया।
संदूक में बहू का प्रेमी दुबक कर बैठा था। वहीं संदूक से निकाल पुलिस ने प्रेमी को कस्टडी में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने प्रेमी का चालान कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसकी ससुराल आता जाता रहता था।