ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

शादी के स्टेज पर दूल्हे के हाथ से जयमाला छीनकर प्रेमी ने दुल्हन को पहनाया, गुस्साए बारातियों ने जमकर कूटा

घटना से गुस्साए बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए

बिहार : बिहार की राजधानी पटना के एरई गांव में हुई एक शादी के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे से जयमाला छीनकर खुद लड़की को पहना दिया। इतना ही नहीं उसकी मांग में सिंदूर भी डाल दिया।

पटना में हुई ये घटना बीते सोमवार की देर रात की बतायी जाती है। शादी समारोह के दौरान हुआ यह वाक्या इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। अचानक हुई इस घटना से लोग हैरत में पड़ गए। बारातियों ने इस दौरान प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी, हालांकि दुल्हन ने अपने प्रेमी को पीटने से बचाने का हर संभव प्रयास किया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया। घटना से गुस्साए बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए।

- Install Android App -

बाराती बिना शादी के ही बारात लेकर लौट गए। दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि जब दुल्हन का किसी और से संबंध है, तो वह भला कैसे शादी कर सकता है। बताया गया है कि युवती के पिता ने उसकी शादी नवादा जिले के जवाहर नगर निवासी दिवाकर पांडे के बेटे अक्षय कुमार के साथ तय की थी।

बारात बैंड बाजे के साथ एरई गांव पहुंची। रात 11 बजकर 12 मिनट बजे के आसपास जयमाला की तैयारी हो रही थी। दुल्हन बनी प्रेमिका के बुलावे पर उसका प्रेमी खगड़िया निवासी अमित कुमार स्टेज पर आ पहुंचा। इसके बाद प्रेमी ने दूल्हे के हाथ से वरमाला छीनी और सीधे दुल्हन के गले में डाल दी।

इस संबंध में युवती के परिजनों द्वारा स्थानीय शाहजहांपुर थाने में कोई भी लिखित शिकायत नहीं की गई है। लड़की पक्ष द्वारा युवक के खिलाफ कोई भी लिखित शिकायत नहीं किए जाने पर पुलिस ने पीआर बांड पर आरोपी युवक अमित कुमार को थाने से रिहा कर दिया है। शादी समारोह के दौरान हुए इस अजीबोगरीब वाक्ये से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।