ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

शादी के 20 साल बाद बदली पति की पसंद, पत्नी के लिए मैसेज छोड़ एक बेटी की मां का थामा हाथ

पांच बच्चों के बाप ने जिस महिला से दिल लगाया उसकी भी एक बच्ची है

बिहार : शादी के बीस साल बाद अधेड़ की पसंद बदल गई। पांच बच्चों के बाप ने जिस महिला से दिल लगाया उसकी भी एक बच्ची है। पांच बच्चों की मां को अपने पति पर बेवफाई का शक तो काफी पहले से था, जब बात खुली तो उसने बगावत कर दी। साफ-साफ कहा कि अब जा रहा हूं दूसरी वाली के पास। अगर मुझसे संपर्क करने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा। अधेड़ ने दूसरी महिला से शादी भी कर ली। पीड़ित महिला नहीं मानी और उसने सुलह की कोशिश की। हाल वही रहा। तुमसे ऊब गया हूं कहकर बार-बार जान से मारने की धमकी। महिला के पिता ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। मामला जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

- Install Android App -

दरअसल, घोसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच बच्चे के पिता ने दूसरी शादी रचा ली। इस सिलसिले में काको थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के पिता ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है। सूचक ने आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के मेरे दामाद दिनेश दास ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है। उन्होने उल्लेख किया है कि मैंने अपनी पुत्री की करीब 20 साल पहले हिंदू रिति रिवाज से शादी की थी। उसके तीन पुत्र एवं दो पुत्री भी हैं।

उसके बावजूद मेरे दामाद ने दूसरे शादी कर ली है। अब मेरा दामाद मेरी पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरे दामाद ने जिस लड़की के साथ शादी की है उसकी भी एक बच्ची है। मेरी बेटी के साथ रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। पीड़ित का कहना है कि उनकी बेटी जब भी अपने पति से बात करने की कोशिश करती है तो वह जान से मारने की धमकी देता है।