सुनील पटल्या बेड़िया। अपराजित योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की 321वी जन्म जयंती पर बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पेशवा समाधि स्थल पहुँचे । यहाँ पेशवा समाधि पर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम में पर्यटक मंत्री ने कहा की 14 करोड़ की लागत से पेशवा समाधि पर विकास होगा । जिसमे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे । केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा की बाजीराव पेशवे ने विश्व मे परचम लहराया था। पेशवा नही पेशवे हैं ये नाम अंग्रेजो का दिया नाम हैं। सिंधिया ने कहा कि पेशवे समाधि पर इमारत बने वह मराठो के इमारत के रूप में बने । इसमें जो भी पत्थर लगे वह काला पत्थर लगे। वही सीएम शिवराज ने कहा कि पेशवे समाधि पर पैसे की कोई बात नही जो धन लगेगा उसमें कोई कमी नही रहने देंगे। साथ ही बाजीराव पेशवे की 20 फिट ऊची अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इसके पूर्व समिति के श्रीपाद कुलकर्णी व कार्यक्रम के मुख्यवक्ता पांडूरंग जी बलकवड़े पुणे द्वारा बाजीराव पेशवा के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान कृषिमंत्री कमल पटेल, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक सचिन बिरला, नारायण पटेल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
महान योद्धा श्रीमंत पेशवा की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित की
आज रावेरखेड़ी में महान योद्धा, रणकौशल में अद्वितीय श्रीमंत बाजीराव पेशवा जी की समाधि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,श्रीमतं ज्योतीरादित्य सिंधीया प्रदेश अध्यक्ष V D शर्मा ने पुष्प एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।