jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

शुरु हुई ये नई सुविधा, अब कहीं भी जा सकते हैं कैशलेस, चुटकियों में बिना ATM के निकलेगा पैसा

Cardless Cash Withdrawal Facility : मौजूदा समय में हर कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करता है। एटीएम के होने से आप कैशलेस कही भी जा सकते हैं। वहीं जहां भी पैसों की जरुरत होने पर पैसों को निकालकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकते हैं। हाल ही में खबर आई हैं कि अब एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसों को निकाल सकते हैं।

Cardless Cash Withdrawal Facility

इसके लिए हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ में व्हाइट लेवल एटीएम की तरह UPI ATM की शुरुआत की है। ये जपान बेस्ड हिताची की सब्सिडियरी कंपनी है। इस हिताची स्पॉट यूपीआई एटीएम के द्वारा ग्राहक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के बिना कैश निकाल पाएंगे।

ATM Card की जरुरत होगी खत्म

- Install Android App -

आपको बता दें 5 सितंबर को मुंबई ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में हिताची मनी स्पॉट UPI को जारी किया गया था। जब इन एटीएम को काफी सारी जगहों पर लगा दिया जाएगा तो एटीएम से कैश निकालने की जरुरत खत्म हो जाएगी। UPI ATM से किसी भी शख्स को UPI ऐप की सहायता से पैसे निकालने में सहायता मिलती है।

UPI ATM से कैसे निकाल पाएंगे पैसे

अब आप सोच रहे होंगे कि UPI ATM से आप किस तरह पैसे निकाल पाएंगे। हिताची पेमेंट सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO कैश बिजनेस सुनील विकामसे ने कहा कि यूपीआई एटीएम इस्तेमाल के लिहाज से आसान, एफर्टलेस और सुरक्षित है।

जानें UPI ATM से पैसे निकालने का तरीका

  • इसके लिए जिनती रकम निकालना चाहते हैं तो इसके लिए एटीएम में रकम को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपनी चुनी गई राशि के साथ में स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आएगा।
  • अब अपने मोबाइल फोन में मौजूद UPI ऐप से आपको क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
  • इस ट्रांजैक्शन को अप्रूव करने के लिए आपको UPI पिन डालने की आवश्यकता होगी।
  • अप्रूव होने के बाद ATM से कैश डिस्बर्स हो जाएगा।