मकड़ाई समाचार खंडवा।
खंडवा जिला कलेक्टर के मताहत श्रमिकों एवं व्यापारी वर्ग को सेवा प्रदान करने के लिए कार्यरत श्रम विभाग में विगत कुछ बरसों से श्रम पदाधिकारी एवं आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर की चली आ रही कारगुजारियों एवं मनमानी पूर्ण रवैए का पुलिंदा खोलते हुए मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में श्री भावसार ने जिला कलेक्टर को बताया है कि श्रम विभाग व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते शाप लाइसेंस एवं श्रमिकों के अन्य कार्य भी बिना मोटी रकम लेन-देन के नहीं किए जा रहे हैं। जिससे व्यापारी वर्ग एवं श्रमिक त्रस्त हो चुके हैं। शीघ्र ही श्रम पदाधिकारी एवं आउट सोर्स कंप्यूटर के विरुद्ध कार्रवाई कर भ्रष्टाचार समाप्त किया जाए।