संघ के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव के पिता श्री हरिनारायण भार्गव का दुःखद निधन, आज सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार
मकड़ाई समाचार भोपाल। संघ के पूर्व प्रचारक श्री चेतन जी भार्गव के पूज्य पिताजी श्री मान हरिनारायण जी भार्गव का आज स्वर्गवास हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा आज 31 मार्च को सुबह 11.00 बजे उनके निवास पुराना भोपाल, वाल मुकन्द की बगिया, गुजरपुरा जुमेराती से छोला विश्राम घाट पहुँचेगी ।