मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सिवनी मालवा । प्रशासन का प्रयास होना चाहिए की जनता को बेहतर सुविधाएं मिले।वहीं मानवीय लापरवाही के चलते लोेगो की जान जोखिम में डाल दी जाती है। अपनी गलती मानने के बजाए जिम्मेदार उसे किसी और पर दोेषरोपण कर देते है। मामला सरकारी अस्पताल का है जहां भर्ती हुए मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को स्थानीय सरकारी अस्पताल में सामने आया है। जहां बीमार बच्ची को एक्सपायरी डेट की बाटल लगा दी गई।बच्ची के स्वजन की नजर जब बाटल पर चिपकी पर्ची पर गई बाटल एक्सपायरी डेट की थी। स्वजन ने स्वस्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी।मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे डाक्टर ने तुरंत ही बाटल को बदला।मामले को लेकर ड्यूटी डाक्टर ऋषि साहू का कहना था कि बाटल पर मिस प्रिंट होने के कारण एक्सपायरी डेट नर्स नहीं देख सकी।
ब्रेकिंग