सलकनपुर भेरू घाट में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 8 गंभीर
अनिल उपाध्याय देवास/सिहोर/भोपाल
भोपाल का एक परिवार शुक्रवार को बच्चों का मुंडन संस्कार करने सीहोर जिले के देवी धाम सलकनपुर आया था। वापस भोपाल लौटते समय उनका वाहन अनियंत्रित होकर भेरू घाट के मोड पर डिवाइडर से जा टकराया दुर्घटना मे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग कभी भी रूप से घायल हुए जिनमें तीन का रेहटी बाकी का होशंगाबाद के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हे।
सलकनपुर-भेरू-घाट-में-कार-एक्सीडेंट pic.twitter.com/wJQpzbdwgy
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) May 10, 2024
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल का एक परिवार शुक्रवार को उनके बेटे का मुंडन संस्कार करने सीहोर जिले के देवी धाम सलकनपुर पहुंचा था । कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उतरते समय भैरव घाटी पर अचानक से mp 04 TA6799 टवेरा गाड़ी डिवाइडर में जा टकरा गई जिसमें तीन लोगो की मृत्यु हो गई है। बाकी आठ व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। जिनमे तीन व्यक्तियों का रेहटी अस्पताल में बाकी का होशंगाबाद के जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
मृतक व्यक्ति-
1-राजेंद्र प्रसाद पांडे पिता जगदीश प्रसाद पांडे उम्र 70 वर्ष चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल
2-शारदा प्रसाद पांडे पिता जगदीश प्रसाद पांडे उम्र 72 वर्ष निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल
3-लक्ष्मी नारायण चौक से निवासी हाउसिंग बोर्ड भोपाल
घायल व्यक्तियों का नाम-
1-मोहित पांडे पिता राजेंद्र पांडे उम्र 33 वर्ष निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल
2- शिखा तिवारी पांडे पति मोहित पांडे उम्र 29 वर्ष निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल
3- ज्योति बाजपेई पति भरत पांडे
4- अपर्णा बाजपेई पांडे पति सुरेश पांडे
5-मोनिका पांडे पिता राजेंद्र पांडे
6- गायत्री पांडे
7-पुष्प लता अवस्थी स्वर्गीय सुशील अवस्थी उम्र 90 वर्ष
8 -बी ओम पांडे पिता मोहित पांडे उम्र 5 माह
9-उषा पांडे पति राजेंद्र पांडे निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल सभी लोग भोपाल के निवासी बताए जाते हैं ड्राइवर द्वारा घाट पर से कार्य को न्यूट्रल करने के कारण उक्त दुर्घटना हुई है। उधर दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।