MAKDAI SAMACHAR ग्वालियर। भूसा बेचकर लौट रहे युवक को पांच बदमाशों ने रोका और लाठी डंडों से मारपीट कर उससे 38 हजार रुपए लूट लिए। घटना बेहट थाना क्षेत्र के दंगियापुरा की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोडफोड तथा डकैती का मामला दर्ज कर लिया है। जिस जगह युवक से मारपीट व डकैतो की घटना घटित हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर उसकी ससुराल है। मौ जिला भिण्ड निवासी मुकेश कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद कुशवाह पेशे से व्यवसायी है और बेहट थाना क्षेत्र स्थित दंगियापुरा में उसकी ससुराल है। बीते रोज वह सीसा गांव में भूसा बेचने आया था। रास्ते में पत्नी का मायका होने पर पत्नी व बच्चे भी साथ आए थे। भूसा बेचने के बाद वह वापस लौट रहा था। अभी वह दंगियापुरा तिराहे से कुछ आगे पहुंचा ही था कि तभी रास्ता पांच नकाबपोश युवकों ने रोक लिया और उस पर गाय को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उसे कंटेनर से बाहर खींचकर साथ मारपीट की और दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी की तोड़ फोड़कर उसकी जेब में रखे 38 हजार 800 रुपए छीन लिए। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल व्यवसायी को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
वारदात के समय पीड़ित की पत्नी भी साथ थी और उसने वारदात को अंजाम देने वाले कल्ली गुर्जर, संजू गुर्जर, अशोक गुर्जर, मानसिंह राठौर और अशक गुर्जर को पहचान लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके गांव के हैं, इसलिए उसने पहचान लिया।
आते ही किया हमला, रुपए मिलते ही भाग गए
पीड़ित ने बताया कि उसे रोकने के बाद ही आरोपियों ने उसकी मारपीट करना शुरू कर दी। उनका कहना था कि वह गाय का एक्सीडेंट कर भागा है। और जैसे ही उनके हाथ रुपए लगे वे तुरंत ही भाग गए।